Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: wtserver3
0いいね 28回再生

महिला राधा यादव की गला रेतकर निर्मम हत्या?

प्रयागराज:👉प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत कस्बे में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां 35 वर्षीय महिला राधा यादव की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। राधा अपने मायके में रहती थी और अपने पिता की देखभाल करती थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, होली का त्योहार मनाने के बाद परिजन अपने-अपने स्थान पर जाकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो राधा मृतक अवस्था में कमरे में पड़ी मिली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर डीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह और थाना अध्यक्ष हंडिया बृजकिशोर गौतम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।

डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शक के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों के तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बाइट:: कुलदीप सिंह गुनावत(डीपी गंगानगर)

#CrimeNews #CrimeInUP #Prayagraj #UPPolice #MurderCase #DogSquad #ForensicTeam #Handiya #LatestNews #LatestUpdates #HindiNews #Hindi #News

コメント