🌺🌺🌺भक्ति Short वीडियो में आपका स्वागत है 🌺🌺🌺
🙏🙏🙏Basant Panchami Special #saraswatishorts#bhaktishorts#saraswatipujashort#basantpanchamishort#ytshort🙏🙏🙏
🌺🌺🌺बसंत पंचमी हमारे भारत की कुछ ऐसे होती है 🌺🌺🌺
_________________________________
🌺भारत एक ऐसा देश है, जहां हर वर्ष विभिन्न प्रकार के पर्व व त्योहार मनाए जाते हैं जिसके चलते हर वर्ष फाल्गुन मास के माघ पक्ष में बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। बसंत पंचमी एक ऐसा त्योहार है जो ज्ञान की देवी माता सरस्वती से संबंधित है। इस वर्ष 5 फरवरी को ये त्यौहार मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन हिंदू भक्त माता सरस्वती का जन्मदिवस मनाते हैं। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा बड़ी धूमधाम से की जाती है। बसंत पंचमी के दिन पीले वस्त्रों को धारण करने का विशेष महत्व है। माता सरस्वती को पीला रंग अत्यंत प्रिय है, इस कारण बसंत पंचमी के दिन अधिकतर श्रद्धालुओं द्वारा पीले वस्त्र धारण किए जाते हैं तथा इस दिन पीली खिचड़ी बनाने का भी रिवाज़ है। विभिन्न विद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में माता सरस्वती की पूजन का आयोजन किया जाता है। माता सरस्वती के गीत तथा नृत्य आदि किए जाते हैं। बसंत पंचमी के दिन से वसंत ऋतु का आगमन होता है, जिस कारण बसंत पंचमी का यह त्यौहार किसान भी खुशहाली से मनाते हैं। बसंत पंचमी के दिन हम सभी एक दूसरे को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हैं। आज हम अपने इस लेख के माध्यम से बसंत पंचमी पर्व से जुड़े संदेश लेकर आएं हैं। यह संदेश आप अपने मित्रों, गुरुजनों और परिवार जनों के बीच व्हाट्सएप या फेसबुक के ज़रिए बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देने के लिए भेज सकते हैं।🌺🌺
コメント