#कार्तिक महीने में तुलसी पूजा के लिए ये विधि अपनाई जा सकती है:
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें और साफ़ कपड़े पहनें.
तुलसी के पौधे के चारों ओर स्तंभ बनाकर उस पर तोरण लगाएं.
तुलसी के गमले या चबूतरे पर स्वास्तिक बनाएं.
तुलसी के पास रंगोली बनाएं.
तुलसी के पौधे के पास आंवले का पौधा रखें.
तुलसी के पौधे में घी का दीपक जलाएं और धूप दिखाएं.
तुलसी को जल अर्पित करें. जल में गाय का कच्चा दूध मिलाया जा सकता है.
तुलसी को सिंदूर लगाएं और फूल अर्पित करें.
तुलसी को फल, मिठाई, मिश्री का भोग लगाएं.
तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं और परिक्रमा करें.
तुलसी स्तोत्र पाठ करें और आरती गाएं.
तुलसी की पूजा करते समय भगवान विष्णु और तुलसी माता से दुखों को दूर करने की प्रार्थना करें.
तुलसी के पौधे के चारों ओर दीपदान करें.
तुलसी के पास सुबह-शाम दीपक जलाएं.
कार्तिक महीने में तुलसी पूजा के दौरान इन बातों का ध्यान रखें: #indreshupadhyayji #katha #musicgenre #pujysriindreshupadhyayjimaharaj #pujysriindreshupadhyayjimaharaj #kartiksnankikatha #kartikmaskatha
コメント