Loading...
「ツール」は右上に移動しました。
利用したサーバー: natural-voltaic-titanium
0いいね 348回再生

प्रारंभ तुझे करना ही होगा | Official Motivation Video 2025 | Prarambh Hai

प्रारंभ तुझे करना ही होगा | Official Motivation Video | Prarambh Hai

Follow us 🙏
Facebook - www.facebook.com/profile.php?id=100086343730387&mi…
Instagram- www.instagram.com/soulsfullness15?igsh=bXhxNWVmcjF…

👇🏻 My other Affirmation 👇🏻

⭐Sucess Affirmation -    • मैं सफल हूं ✨ | CONFIDENCE AND SUCCES...  

⭐Health Affirmation -    • मैं स्वस्थ हूं | केवल 21 बार अभी बोले...  

⭐Money Affirmation -    • मैं धनवान हूं 💰 केवल 21 बार अभी बोले ...  

⭐ Lucky Affirmation -    • केवल 21 बार अभी बोले और तुरंत जादू दे...  



Lyrics

(Verse 1)
राहें मुश्किल सही, पर चलना ही होगा,
हर दर्द को सह, पर बढ़ना ही होगा।
सपनों की ऊँचाई को छूना है अगर,
तो मेहनत की आग में जलना ही होगा।

(Chorus)
प्रारंभ तुझे करना ही होगा,
हर डर को अब हरना ही होगा।
जो सोया रहा, वो खोया रहा,
अब जाग के तुझको लड़ना ही होगा।

(Verse 2)
सूरज भी जलता है, तब रोशनी होती,
अंधियारे से लड़के ही दुनिया सजी होती।
हार की परछाइयों से बच ना सकेगा,
तू खुद को चमका, अब जीत तेरी होगी।

(Chorus)
प्रारंभ तुझे करना ही होगा,
हर मुश्किल से गुजरना ही होगा।
जो रुका रहा, वो मिटा रहा,
अब उठ के तुझको चलना ही होगा।

(Bridge)
हवा के खिलाफ जो उड़ते रहे,
वो तूफानों के राजा बनते रहे।
जो पानी में कश्ती बहाते रहे,
किनारे उन्हीं के कदम चूमते रहे।

(Verse 3)
सपने सजाने से कुछ ना मिलेगा,
मेहनत का दीपक जलाना ही होगा।
जो बना चाहता है किस्मत का सिकंदर,
उसे कर्म का दीपक जलाना ही होगा।

(Chorus - Repeat)
प्रारंभ तुझे करना ही होगा,
हर डर को अब हरना ही होगा।
जो सोया रहा, वो खोया रहा,
अब जाग के तुझको लड़ना ही होगा।

(Outro)
रुककर थककर कौन बढ़ा है?
अब तुझको भी बढ़ना ही होगा।
हार से डर मत, जीत तेरा हक है,
प्रारंभ तुझे करना ही होगा…!

#prarambh #motivation #soulmindfullness

コメント