जिला मोहबा/ थाना चरखारी क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गयी पुलिस टीम पर लूट के वांछित अभियुक्तों द्वारा फायरिंग की गई।
🔹इस दौरान जनपदीय एसओजी एवं थाना चरखारी की संयुक्त पुलिस टीम ने सिखलाए हुए तरीके से फायर करने वाले एवं लूट की घटना में संलिप्त 04 नफऱ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी सम्पत्ति, घटना में प्रयुक्त मो0सा0 सहित 02 अवैध तमंचा, 01 खोखा एवं 02 जिन्दा कारतूस व जनपद हमीरपुर में लूट से संबंधित आधार कार्ड की बरामदगी करते हुए लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण किया है।
🔹उक्त लूट की घटनाओं के सफल अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, वन्दना सिंह द्वारा दी गई बाइट एवं अन्य विवरण।
#police #policecommissoner #crimeinup #crime #lucknow #bjpgovt #policeofficer #mohabapolice #uppolice
コメント